मेरी हसरतों का फेरा है।
ख्वाहिशों ने हमें घेरा है।।
रातें गुजरती चैन से….पर।
हर दिन यादों का सवेरा है।।
तुम दूर हो मुझसे लेकिन।
दिल में बस तेरा ही डेरा है।।
मोहब्बत का नाम ले जब कोई।
आंखों में दिखता चेहरा तेरा है।।
धड़कता है “तन्वी” जो मेरे अंदर।
वो धड़कन तेरी और दिल मेरा है।।
*****