ना करना मुझ पर ऐतबार इतना….
कि तुझसे मेरी बातें हर बार हो जाए ।।
रखना खुद को संभाल कर ऐसे…..
कि दिल तेरा मिलने को न बेकरार हो जाए।।
ख्वाबों में ना लाना इतना मुझे…..
कि तेरी आंखों को मेरा ही इंतजार हो जाए।।
यादों में ना लाना अपनी इस कदर….
कि तेरे लबों को मुझसे इजहार हो जाए।।
चाहत ना बढ़ाना कभी मेरे लिए इतनी……
कि ना चाहते हुए भी मुझे तुझसे प्यार हो जाए।।
******